Article

खड़गे ने पीएम मोदी से माँगा मिलने का समय, कहा- कांग्रेस घोषणापत्र पर मोदी के आरोप अनर्गल, मिलकर समझायेंगे

 26 Apr 2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘न्याय पत्र’ के रूप में जारी पार्टी के घोषणापत्र  पर प्रधानमंत्री मोदी के हर आरोप का चुन-चुन कर ज़वाब दिया है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उन से निजी तौर पर भी मिलने का समय माँगा है, ताकि वे उन्हें ‘न्याय घोषणापत्र’ की नीतियों के बारे में समझा सकें। खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी के सलाहकार उन्हें ग़लत जानकारियाँ दे रहे हैं। कांग्रेस का ‘न्याय घोषणापत्र’ सभी वर्गों, दलितों, युवाओं, जातियों, महिलाओं और हाशिये पर खड़े लोगों के न्याय की बात करता है।


हमें पीएम मोदी की अभद्र भाषा पर कोई हैरानी नहीं हुई - मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, ‘मैं आपकी भाषा और आपके भाषणों से हैरान नहीं हूं।उम्मीद थी कि जिस तरह से भाजपा ने लोकसभा के पहले चरण के मतदान के दौरान प्रदर्शन किया है, उससे आपके भाषण का स्तर कुछ इसी तरह का रहने वाला है।'

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार सूट-बूट की सरकार है। प्रधानमंत्री की सरकार कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करती है, इसलिए सरकार ने इन उद्योगपतियों के टैक्स भी कम कर दिये हैं। भारत का गरीब वर्ग नमक तक पर कर अदा करता है, लेकिन भारत के उद्योगपति गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी से भी अपने रिफंड का दावा करते हैं। जबकि भारत का वेतनभोगी वर्ग इन उद्योगपतियों से अधिक कर देता है।

खड़गे ने कहा कि जब भी कांग्रेस अमीर और गरीब के बीच बढ़ते असमानता की बात करती है, तो पीएम मोदी और भाजपा हिन्दू-मुस्लिम का विषय ले आती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र भारत के सभी वर्गों के लिए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं और पिछड़े वर्गों पर हो रहे अत्याचारों को नज़रअंदाज़ किया है। प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ की बात करते हैं लेकिन मणिपुर की महिलाओं, दलित महिलाओं और लड़कियों के ख़िलाफ़ हो रहे अत्याचारों पर कुछ नहीं कहते है, बल्कि बलात्कारियों को माला पहनाने का काम करते हैं।

खड़गे ने पीएम से सवाल किया कि जब आपकी सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तब भाजपा उनकी पत्नियों और बच्चियों की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है। पीएम मोदी को सलाह देते हुए खड़गे ने उन्हें कांग्रेस के घोषणापत्र में दर्ज ‘नारी न्याय’ पढ़ने के लिए कहा, जिसे कांग्रेस ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने के बाद पूरा करेगी।

खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तीख़े शब्दों में कहा कि मूल बातों से हटकर बातें करना और साम्प्रादायिक विभाजन पैदा करना, पीएम मोदी की आदत बन गयी है। पीएम सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल करके पीएम पद की गरिमा का अपमान कर रहे हैं। जब पीएम मोदी चुनाव हार जाएंगे, तो लोगों को याद रहेगा की पीएम मोदी ने कैसे अपनी कुर्सी को बचाने के ड़र से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस का न्याय घोषणापत्र युवाओं, महिलाओं, किसानों, मज़दूरों,सभी जातियों और वर्गों जो हाशिये पर खड़े हुए हैं उन्हें न्याय देने की बात करता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सलाहकारों द्वारा कांग्रेस के न्याय-पत्र के बारें में ‘ग़लत’ जानकारियाँ दी जा रही हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से निजी तौर पर मिलकर कांग्रेस के न्याय घोषणापत्र को सझाने के लिए समय माँगा है।



पीएम मोदी ने कांग्रेस के ‘न्याय-घोषणापत्र’ पर क्या-क्या कहा


प्रधानमंत्री कई बार अपने भाषणों का स्तर गिराते हुए कांग्रेस और उसके न्याय घोषणापत्र पर हमलावर हुए हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस महिलाओं के निजी धन को जमा कर उन्हें ‘ज़्यादा बच्चे पैदा’ करने वालों और घुसपैठियों को बाँट देगी, पीएम यहाँ मुसलमानों को निशाना बना रहे थे।

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आधे-अधूरे भाषण के वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का मानती है। राजस्थान के बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने भाषण के दौरान लोगों से पूछा था कि अगर आपकी मेहनत की कमायी घुसपैठियों को दे दी जाये, तो क्या ये आपको स्वीकार है? यह बात पीएम मोदी ने कांग्रेस के ‘न्याय -घोषणापत्र’ पर निशाना साधते हुए कही।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी हर रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र पर कई तर्कहीन बातें बोल रहे है, क्योंकि कांग्रेस के घोषणापत्र में पीएम के दावों का कोई भी साक्ष्य मौज़ूद नहीं है।